गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के रानीखेत से दुखद खबर सामने आ रही है।

रानीखेत तहसील के चमड़खान गांव के नजदीक गुलदार ने एक ग्रामीण को निवाला बना लिया, देवरात जंगल में उनका शव बरामद हुआ। घटना से मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मचा है वही समूचे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक चमड़खान के नजदीक टानारैली गांव के निवासी रमेश चंद्र उर्फ रघुवर दत्त पुत्र हीरा बल्लभ उम्र 60 वर्ष पुरोहित के साथ-साथ शादियों में खाना भी बनाने का काम करते थे। रविवार की शाम वह अपने गांव से चमड़खान बाजार गए थे। वापसी में आते समय रात लगभग सवा दस बजे घर से थोड़ी ही दूरी पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले में चीख-पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े जहां रघुवर खून से सने हुए और मृत पड़े हुए थे। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों में गुलदार के हमले की खबर के बाद दहशत है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: राष्ट्रपति मुर्मू, ट्रंप और मुख्यमंत्रियों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा