गौला, नंधौर व अन्य नदियों में 24 से 26 मार्च तक होगा सर्वे

खबर शेयर करें -

गौला नंधौर व अन्य नदियों में 24 से 26 मार्च तक होगा सर्वे
10 विभागों के अधिकारी करेंगे सर्वे
लालकुआं: गौला, नंधौर, कोशी व दाबका नदियों में दस विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम 24 मार्च से 26 मार्च तक सर्वे करेगी। अपर निदेशक खनन के आदेश पत्र में कहा गया है कि हिमाचल की एक कंपनी से सर्वे को लेकर अनुबंध भी किया गया है। यह कंपनी ड्रोन के जरिये चारों नदियों की पूरी निगरानी करेगी।
बता दें कि खनन से मिलने वाले राजस्व के लिहाज से नैनीताल जनपद काफी महत्वपूर्ण है। प्रदेश की सबसे बड़ी नदी गौला नदी के साथ ही यहां पर नंदौर, कोसी, दाबका नदिया है। जिनसे लाखों लोगों को रोजगार तो मिलता ही है साथ ही सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व भी प्राप्त होता है। इधर खनन लक्ष्य समाप्त होने के कारण नंधौर नदी मानसून सत्र से पहले ही बंद हो चुकी है। जबकि गौला समेत अन्य नदियों का भी लक्ष्य पूरा होने को है। जिस कारण शासन द्वारा सर्वे कराने का निर्णय लिया है। अपर सचिव खनन के पत्र के मुताबिक तीन दिन के भीतर यह सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। सर्वे के बाद नदियों में उपखनिज चुगान के लक्ष्य को बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। ताकि खनन कारोबारियों को रोजगार देने के साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।