जब पीएम मोदी बोले “ये मोदी है, ये योगी है” तो खिलखिला कर हंस पड़े सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ में कुछ ऐसा कहा कि मंच पर बैठे सीएम योगी भी खिलखिला उठे।
बता दें कि सीएम योगी इस दौरान मुस्कराते हुए ताली भी बजाते दिखे।
दरअसल पीएम मोदी ने कहा, “एक समय था कि जब माना जाता था कि यातायात के आधुनिक साधनों पर पहला अधिकार बड़े-बड़े शहरों का ही है। मुंबई, चेन्नई हो, कोलकाता हो या फिर दिल्ली हो, सब इन्हीं को मिलता था। लेकिन अब सरकार बदली है, मिजाज भी बदला है। ये मोदी है, ये योगी है, अब उस पुरानी सोच को छोड़कर, हम एक नये तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।”
पीएम मोदी के इतना कहते ही सामने मौजूद जनता भी उत्साह में तालियां बजाती दिखी। वहीं सीएम योगी भी पीएम मोदी द्वारा खुद की तारीफ सुनकर मुस्करा उठे। हालांकि पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर सरकार पर तंज भी कसा।
दरअसल अंकुर गुप्ता नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी द्वारा, “मोदी है.योगी है” कहने पर लिखा फिर भी जनता रोगी है..क्यों। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “बस 2024 में गायब हो जाओगे दोनों, बहुत जल्द जनता समझ गई है।”
पीएम मोदी ने कहा, “साल 2017 के बाद से यूपी में कनेक्टिविटी के जो काम शुरू हुए, उनमें बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों को बराबर प्राथमिकता दी गई है।” उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिए यूपी के कई जिले आपस में कनेक्ट हुए हैं। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी कई शहरों को आपस लिंक करता है। इस दौरान उन्होंने कई शहरों के नाम भी गिनाए।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296 किलोमीटर है। चार लेन वाले इस एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसे आगे छह लेन में विस्तार किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे में 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 4 रेलवे ओवरब्रिज, 7 रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल और 18 फ्लाईओवर हैं।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें