धारचूला-जौलजीबी-मुनस्यारी वैकल्पिक मोटर मार्ग का जल्द होगा सुधारीकरण

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। विधानसभा धारचूला अंतर्गत जौलजीबी-मुनस्यारी मोटरमार्ग जिसकी लंबाई कुल 66 किलोमीटर है,के किलोमीटर 44 स्थान मदकोट जहां पर विगत 2013 में आई आपदा के कारण लगभग 250 मीटर सड़क मार्ग पूर्ण ध्वस्त हो जाने पर उसे तत्काल मदकोट बाजार से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कर संचालित किया गया था। उक्त वैकल्पिक मार्ग लगभग 250 मीटर के उचित रखरखाव,सुधारीकरण एवं अन्य मामलों को लेकर सुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, विधानसभा धारचूला के विधायक, हरीश धामी व बीआरओ के कर्नल एन के शर्मा के मध्य एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उक्त सड़क मार्ग के मदकोट स्थित वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत आदि के संबंध में चर्चा करते हुए, सामुहिक रूप से निर्णय लिया गया कि मदकोट बाजार स्थित उक्त लगभग 250 मीटर मार्ग का शनिवार 20 मार्च को बीआरओ के कमांडर द्वारा पुनः अपने विभागीय अधिकारियों, राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि के साथ मौका मुआयना किया जाएगा। उसके उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक ने बीआरओ से आए कमांडर द्वारा अवगत कराया कि शनिवार को निरीक्षण के उपरांत उक्त मार्ग के मरम्मत आदि के संबन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर उनके द्वारा अपने उच्चधिकारियों को अवगत कर आवश्यक कार्यवाही कर समस्या का समाधान किया जाएगा । उन्होंने जिलाधिकारी एवं स्थानीय विधायक को आस्वस्त कराया कि शीघ्र ही उक्त स्थल पर सड़क सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका; पहचान पत्र बरामद

इसके अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकारी ने बीआरओ द्वारा जिले के उच्च हिमालयी स्थानों में निर्माणाधीन सड़क मार्गों की भी प्रगति की जानकारी ली गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जौलजीबी बाजार एवं गोरी पुल के मध्य सड़क में नाली से पानी की उचित निकासी हेतु स्थानीय जनता की समस्या का भी समाधान के निर्देश बीआरओ को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट: देहरादून सहित 5 जिलों में 'बहुत भारी बारिश' की संभावना

बैठक में बीआरओ के कर्नल एन के शर्मा, मेजर आशीष दत्त अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, उप जिलाधिकारी सदर तुषार सैनी उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  जाम का कारण बन रहे ठेले वालो पर नगर निगम ने कसा शिकंजा, छह लोगो के काटे चालान

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें