नगर निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, इसको लेकर इंतजार की घड़ी खत्म, कुछ ही समय में काउंटिंग शुरू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए आज मतगणना होगी. आज करीब 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. किसके सिर सजेगा ताज इसको लेकर जनता, कार्यकर्ता और प्रत्याशी में उत्सुकता बनी हुई है. प्रदेश में काउंटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए. मतदान केंद्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने वोटिंग की है. आज 8 बजे से शुरू होने वाले मतगणना में 19,81,200 मत प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता : होनहार छात्रा मनीषा बिष्ट ने टॉप 14 वह खुशी बिष्ट ने टॉप 22 में जगह बना किया छेत्र का नाम रोशन

गौर हो कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज होने जा रही है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियों को पूरी कर ली हैं. वहीं उत्तराखंड में 100 निकायों की वोटिंग 54 मतगणना केन्द्रों पर होगी. वोटों की काउंटिंग के लिए 6366 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में बैलेट पेपर से वोटिंग प्रक्रिया हुई है. वहीं निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में 65.41 फीसदी मतदान हुआ है. उधमसिंह नगर में सबसे अधिक 71.70 फीसदी मतदान हुआ, धर्मनगरी हरिद्वार में 70.87 फीसदी वोटिंग हुई. निकाय चुनाव में सबसे कम मतदान राजधानी देहरादून में 58.56 फीसदी हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 वोटर हैं. जिसमें से 19,81,200 वोटर्स ने वोट किया. प्रदेश के नगर निकायों में कुल 9,97,509 पुरुष वोटर और 9,83,601 महिला वोटर्स के साथ ही 90 अन्य मतदाताओं ने वोटिंग की.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता : होनहार छात्रा मनीषा बिष्ट ने टॉप 14 वह खुशी बिष्ट ने टॉप 22 में जगह बना किया छेत्र का नाम रोशन