मालिक ने लोहा गलाने वाली भट्टी में फिंकवा दिया मैनेजर को? 20 सेकेंड में राख बन गई लाश

खबर शेयर करें -

दिल दहला देने वाली ये खबर यूपी के हापुड़ से सामने आई है जहां 40 साल के अनुराग लोहा फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर तैनात थे और उनकी लोहा गलाने वाली भट्टी में गिरकर संदिग्ध मौत हो गई।

परिवार ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि फैक्ट्री मालिक आसिफ ने किसी विवाद के बाद अनुराग को भट्टी में फिंकवा दिया था। वहीं मालिक का कहना है कि मैनेजर अनुराग त्यागी ने भट्ठी में कूदकर आत्महत्या की है।

मालिक आसिफ पर आरोप

जिस भट्टी में गिरकर अनुराग की दर्दनाक मौत हुई उसका टेम्परेचर करीब 1600 डिग्री के आसपास का था 20 सेकेंड में ही लाश राख हो गई। भट्टी को शांत को 3 दिन का समय लग सकता है। परिवार का आरोप है कि आरोपी आसिफ फैक्ट्री में लगे सभी CCTV कैमरे और हार्ड ड्राइव को अपने साथ ले गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री को फिलहाल पूरी तरह सील कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया है।

भाई का आरोप

मेरठ में किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले मृतक अरुण त्यागी के भाई का आरोप है कि उनके भाई सुबह काम पर गए थे और सभी को काम पर लगाकर वह खुद भी काम करने लगे कि इसी दौरान फैक्ट्री के मालिक आसिफ से उनका किसी बाद को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आसिफ ने उन्हें भट्टी में फिंकवा दिया। घटना के बाद सभी मजदूर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फैक्ट्री के कुछ वर्कर्स को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ लगातार जारी है।