यीशु मसीह हैं असली भगवान, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे पादरी का विवादित बयान
कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में उन्होंने एक विवादित कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की। इस दौरान पादरी यीशु मसीह को लेकर कुछ बातें वो राहुल गांधी को समझाते नजर आए, लेकिन उनके एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि यीशु मसीह ही असली भगवान हैं, शक्ति या अन्य नहीं। तमिलनाडु के पादरी के साथ राहुल गांधी की बातचीत का एक वीडियो क्लिप वायरल भी अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने से कांग्रेस भी चारों तरफ से घिरने लगी है। विवादों से घिरने के बाद पार्टी ने इस वीडियो को लेकर अपना बचाव किया है।
जीसस क्राइस्ट ही असली भगवान हैं, शक्ति नहीं: पादरी जॉर्ज पोन्निया

पादरी ने कहा कि ‘वो ही असली भगवान है। भगवान ने खुद को एक मनुष्य के तौर पर बताया है न कि शक्ति एर अन्य की तरह .. इसलिए हम उन्हें मनुष्य के रूप में देखते हैं।’
पादरी जॉर्ज पोन्निया का विवादों से है गहरा नाता
बता दें जॉर्ज पोन्नैया पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। पिछले साल जुलाई में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नफरती बयान से जुड़े मामले में उन्हें मदुरैय से गिरफ्तार भी किया जा चुका है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें