राज्य में आज मिले 4492 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • राज्य में आज मिले 4492 नए कोरोना संक्रमित!
  • स्वस्थ हुए:-7333
  • मृत्यु:-110

देहरादून:- उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी आने के साथ ही रिकवरी रेट में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है वही मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, मौत के आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के 4492 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 300282 पहुंच गया है।
इधर आज 7333 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 215935 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4492 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
जिनमें देहरादून जिले से 874 ,हरिद्वार से 548 , नैनीताल जिले से 621, उधमसिंह नगर से 341 ,पौडी से 356, टिहरी से 159, चंपावत से 243, पिथौरागढ़ से 85, अल्मोड़ा 292, बागेश्वर से 83 , चमोली से 363, रुद्रप्रयाग से 318 ,उत्तरकाशी से 199 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 110 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 7333 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 300282 मरीजों में से 216529 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5256 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,5325 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 73172 है। इधर रिकवरी रेट 72.11 प्रतिशत पहुंच गया है।
यह भी पढ़े 👉 बिशन सिंह चुफाल ने कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये यह निर्देश
इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।