उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में घटी नर्स हत्याकांड मामले समेत उत्तराखंड में बढ़े महिला अपराधों के खिलाफ आज महिला कांग्रेस ने रुद्रपुर में एसएसपी ऑफिस का घेराव किया. लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए महिला कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों की उनके साथ धक्कमुक्की हुई. कांग्रेस ने इसे महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार बताते हुए पुलिसर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मांग पूरी न होने पर देहरादून कूच की चेतावनी दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक्स पर लिखा, ‘रुद्रपुर में नर्स के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस और प्रशासन के रवैये को देखते हुए, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने महिला कांग्रेस की नेत्रियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा उनके साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई. पुलिस के पुरुष जवानों द्वारा जबरदस्ती लाठियों और हाथों से लताड़ा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई. इससे उत्तराखंड पुलिस का घिनौना चेहरा फिर से जनता के सामने आया है. इससे स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड में पुलिस कैसे महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करती है और अंकिता भंडारी व उत्तराखंड की अन्य बेटियों के साथ पुलिस का क्या सलूक रहा होगा? इसे आज के प्रदर्शन से समझा जा सकता है.
कांग्रेस ने दी चेतावनी वहीं, रामनगर के पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने मामले पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बढ़ते महिला अपराधों पर रोक लगाने में असफल साबित हुई है. इसके अलावा सरकार पुलिसिया दमन के बूते विरोध की आवाजों को कुचलने का भी प्रयास कर रही है. लेकिन पार्टी कार्यकर्ता पुलिस दमन से डर कर चुप नहीं बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं पर की गई बर्बरता पर दोषियों के खिलाफ यदि प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा करने वाली धामी सरकार अगर इस तरीके का व्यवहार महिलाओं के साथ करेगी तो इसको कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी ऑफिस रुद्रपुर के साथ ही कांग्रेस देहरादून में भी कूच करेगी.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें