
राजू अनेजा, लाल कुआं। आगामी 23 जनवरी को लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर होने वाला चुनाव बड़े ही रोमांचक मोड़ पर आ गया है। भाजपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र कुमार लॉटनी को जनता का अपार आशीर्वाद मिलने से अब जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिससे अभी तक त्रिकोणीय होने वाला मुकाबला अब सीधे सीधे कांग्रेस और निर्दलीय के बीच हि माना जा रहा है।फौजी भाई का टिकट कटने से नाराज कई भाजपाई खुलकर तो कई अंदरखाने पूरा सहयोग प्रदान कर फौजी भाई को अध्यक्ष बनने के लिए किंग मेकर की भूमिका निभा रहे हैं वहीं नगर के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत का पूर्ण समर्थन मिलने से भी फौजी भाई की स्थिति काफी मजबूत होती नजर आ रही है। इधर भाजपा की स्थिति यह है कि वह जनता का प्यार बटोरने की बजाय पार्टी को अंदरखाने नुकसान पहुंचा रहे विभीषण को मनाने में ही सारी ऊर्जा खर्च करती नजर आ रही है।इधर कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो भाजपा की अंदरूनी लड़ाई का पूरा-पूरा फायदा उठाकर कछुआ चाल से चुनावी वैतरणी को पार करने का पूरा प्रयास कर रही है। कुल मिलाकर नगर पंचायत अध्यक्ष के इस मुकाबले में किसको अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा यह तो अभी भविष्य की गर्भ में है फिलहाल जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं मुकाबला और भी रोमांचक होता नजर आ रहा है।
क्रमशः


