विपक्षी दलों ने शरद पवार को राष्ट्रपति पद के लिए बनाया उम्मीदवार
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम पर राजी हो गया है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, डीएमके के बाद शिवसेना भी शरद पवार के नाम पर मुहर लगाने को तैयार है. ऐसे में बीजेपी के खेमे में खलबली शुरू हो गई है. बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शरद पवार मुलाकात की. इसके बाद रविवार को आप की ओर से संजय सिंह की भी फोन पर शरद पवार से बात हुई. शिवसेना की ओर से भी शरद पवार के नाम को आगे करने की बात सामने आ रही है. ममता बनर्जी की ओर से भी शरद पवार के नाम पर मुहर लगाए जाने की खबर है.
18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दल लगातार बैठकें कर रहा है और इन बैठकों में विपक्ष की ओर से शरद पवार के नाम पर लगभग सहमति हो चुकी है. गुरुवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने शरद पवार से मुंबई में मुलाकात करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिनसे भी बात की थी. तभी ये संकेत मिल गए थे कि शरद पवार संयुक्त विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए नड्डा और राजनाथ भी सक्रिय हुए
इस बीच बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से जे.पी.नड्डा और राजनाथ सिंह भी अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने के लिए मुलाकात करने वाले हैं. नड्डा और सिंह ना सिर्फ एनडीए की पार्टियों से मुलाकात करेंगे बल्कि यूपीए की पार्टियों से भी समर्थन जुटाने की कोशिशें तेज करेंगे.
15 जून को जुटेगा विपक्ष, ममता बनर्जी ने बुलाई है संयुक्त बैठक
15 जून को ममता बनर्जी ने विपक्ष की संयुक्त बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में शरद पवार के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है और बड़ा ऐलान किया जा सकता है. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में होने जा रही इस बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत विपक्ष के 22 नेताओं को न्योता भेजा गया है.
18 जुलाई को होना है नए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, बीजेपी का यूं लगा है दांव
18 जुलाई को नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान होना है. 21 जुलाई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है. नंबर गेम के लिहाज से देखें तो बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा में मजबूत स्थिति में है. इनके अलावा कई राज्यों की विधानसभाओं में बीजेपी की स्थिति मजबूत है. ऐसे में विपक्ष के बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ शरद पवार को दावेदार के तौर पर उतारने को तो तैयार है.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या शरद पवार खुद उम्मीदवार बनने को तैयार हैं? महाराष्ट्र के नेता ने कल ही यह बयान दिया है कि समुद्र की गहराई नापी जा सकती है लेकिन शरद पवार के दिल में क्या है, यह नहीं बताया जा सकता.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें