सहेली के झांसे में आकर 12वीं की नाबालिग छात्रा ने लुटाई अपनी आबरू, आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर की अपलोड

Under the influence of her friend, a minor 12th class student ruined her honour, the accused youth uploaded the girl's obscene video on Instagram.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, पंतनगर ।सहेली के झांसे में आकर 12वीं की नाबालिग छात्रा अपनी आबरू लुटा बैठी। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। पंतनगर पुलिस ने आरोपी संजय कालोनी निवासी नीरज के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई रुद्रपुर दीपा अधिकारी को सौंपी है। इधर आरोपी नीरज फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पंतनगर परिसर निवासी एक व्यक्ति़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री ने जब 10वीं पास की तो सहेली ने उसकी पुत्री से पार्टी करने के लिए कहा। बेटी की सहेली उसे अगले दिन अपने मित्र के सरकारी आवास पर ले गई। जहां पहले से सहेली का मित्र संजय कालोनी निवासी नीरज पुत्र गुलाब वहां मौजूद था। वहां भोजन के बाद बेटी को सिर में दर्द महसूस होने के बाद सहेली के कहने पर वह वहीं सो गई और लगभग एक घंटे बाद नींद खुलने पर अपने घर आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  "मेरी चेली म्यार घरै पछयांण": पिथौरागढ़ में अब बेटियों के नाम से होगी घर की पहचान, DM की नई पहल

कुछ दिनों बाद नीरज ने पुत्री को फोन कर कहा कि उसके पास उसके अश्लील फोटो हैं। अगर बात नहीं मानी तो वह फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डाल देगा। नीरज ने उसकी पुत्री को उसकी अश्लील फोटो दिखाते हुए जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने उसकी पुत्री की अश्लील वीडियो भी बना ली।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-नैनीताल NH बाधित: क्वारब के पास पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, घंटों थमी रही वाहनों की रफ्तार

इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने से खुला मामला
पीड़ित छात्रा को पता चल गया था कि नीरज ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। फिर भी वह  उससे फिर मिलने के लिए कहता। छात्रा के मना करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता। बीते 28 अगस्त को नीरज ने छात्रा की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। बीते तीन सितंबर को नीरज का दोस्त छात्रा के घर पहुंचा और बोला कि रिपोर्ट मत करना, वरना तुम्हारी ही बेइज्जती होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने का एकमात्र रास्ता: वनाधिकार कानून 2006

पंतनगर निवासी नाबालिग छात्रा ने संजय कालोनी निवासी युवक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने तथा इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 व पॉक्सो में केस दर्ज किया है। युवक फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। 
-मनोज कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर

Ad Ad