सोमवार को जिला कोर्ट में पेश होंगे प्रकाश धामी हत्याकांड के तिहाड़ जेल में बंद दो आरोपी

खबर शेयर करें -


रुदपुर: रुद्रपुर के बहुचर्चित भाजपा समर्पित पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस सोमवार को जिला न्यायालय में पेश करेगी। जबकि हत्याकांड के तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
बता दें कि गत 12 अक्टूबर 2020 की प्रातः रुद्रपुर के भाजपा पार्षद प्रकाश धामी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड पूरे प्रदेश में सुर्खियों का कारण बना। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया था। बाद में एक शूटर अलीगढ़ यूपी के राजकुमार उर्फ बिट्टू , पूर्व सभासद राजेश गंगवार समेत एक अन्य हत्या आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया था। जबकि हत्या में शामिल पूर्व सभासद के छोटे भाई अन्नू गंगवार व एक अन्य आरोपी दिनेश शर्मा के साथ ही आगरा निवासी शूटर फरार चल रहे थे। इधर 20 नवम्बर 2020 फरार चल रहे अन्नू और दिनेश को पुष्प विहार, दिल्ली पुलिस ने तमंचे में पकड़कर तिहाड़ जेल भेज दिया। पता चलने पर रुदपुर पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया था। रुदपुर कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि सोमवार को पुलिस दोनों हत्या आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश करेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आत्महत्या की सनसनीखेज घटना, पड़ोसियों से मामूली विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम..पत्नी की डेड बॉडी देख पति के उड़े होश