हल्द्वानी : क्या मौत से पहले अंजली को पड़ा था पैनिक अटैक, स्लाइडर से पूल में गिरी ? फेफड़ों में मिला पानी !

खबर शेयर करें -

अंजली की मौत को चार दिन गुजर चुके हैं, पोस्टमार्टम भी हो चुका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि यह साफ हो गया है कि मौत से पहले अंजली को पैनिक अटैक पड़ा था, जिसके बाद वह स्लाइडर से होते हुए फन सिटी के पूल में गिरी। उसके फेफड़ों में पानी भी मिला है। बताया जा रहा है कि पानी की मात्रा बेहद कम है। सोमवार को यह रिपोर्ट पुलिस को मिल जाएगी।

बीते गुरुवार को अंजली केवीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ टूर पर बरेली स्थित फन सिटी गई थी। 12वीं में पढ़ने वाली अंजली के साथ फन सिटी में हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को हल्द्वानी में अंजली का पोस्टमार्टम हुआ। मुखानी पुलिस ने अंजली के पिता की तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। यह जीरो एफआईआर थी, जिसे मुखानी पुलिस ने बरेली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम में पाया गया कि अंजली के फेफड़ों में पानी है। अब सामने आया है कि पूल में गिरने से पहले अंजली को पैनिक अटैक पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  फरवरी में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी, इस तारीख से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी से लौटेगी ठंड

अंजली की मां सरिता के मुताबिक अंजली को कभी-कभी चक्कर आते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि स्लाइडर से स्लाइड करते वक्त अंजली को पैनिक अटैक पड़ा और बेहोशी की हालत में दो फीट पानी से भरे पूल में गिर गई। जिसकी वजह से उसके पेट और फेफड़ों तक पानी पहुंच गया। सूत्रों का यह भी कहना है कि शरीर से मिले पानी की मात्रा इतनी नही है कि जिससे यह कहा जाए कि उसकी मौत डूबने से हुई। इस पानी को मेडिकल टीम ने सुरक्षित रखने के साथ बिसरा भी रख लिया है। अंजली के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।  वहीं अब चार दिन बाद केवीएम पब्लिक स्कूल प्रबंधन की ओर से भी सफाई दी गई है। प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने अपनी ओर से सभी सुरक्षा इंतजाम किए थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रीपेड मीटर को लेकर बेहड़ के हंगामे पर पूर्व सी एम हरीश रावत ने कह दी यह बड़ी बात,पढ़िए पूरी खबर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें