हल्द्वानी : मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई नहर में शव मिलने से हड़कंप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बीती रात मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गौजाजाली दक्षिणी सिंचाई नहर में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर शिनाख्त करने का प्रयास किया. लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.

वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिलेगी नहर में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने नहर से शव को निकालकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. लेकिन उसकी प्राप्त नहीं हो पाई है. जिस शख्स का शव मिला है उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. लंबाई लगभग 5 फुट 2 इंच और रंग सांवला है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 7 दिन से यमुनोत्री हाईवे बाधित, स्यानाचट्टी झील का जलस्तर घटा

उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. शिनाख्त के लिए 24 घंटे रखा जाएगा. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़: जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर सियासी हलचल तेज, विधायक ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी दीपा चंदोला को समर्थन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें