हल्द्वानी में लोगों के घरों के किचन तक पहुँचेगी एलपीजी गैस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : महानगर में अब एलपीजी की घरेलू गैस अब पाइप लाइन से घरों के किचन तक पहुंचेगी। जिसके लिए नगर में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है।
शनिवार को नगर के दो नहरिया में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व मेयर डा0 जोगेंद्र रौतेला ने पाइप बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब नगर वासियों को घरेलू गैस के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। ना ही घाटोली की समस्या सामने आएगी। ट्रांसपोर्ट लागत नहीं रहने से एलपीजी के दाम भी कम होंगे। जिसके लिए नगर वासियों के घरों तक एलपीजी गैस पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। एक साल के भीतर पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा। इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, रेनू अधिकारी, बीएस बिष्ट, प्रकाश हर्बोला, अजय राजौर, मजहर नईम नवाब, राजेंद्र बिष्ट, सचिन साह, दीपक मेहता, प्रकाश रावत, धीरेंद्र रावत, प्रमोद तोलिया, महेश खुल्बे, कमलनयन जोशी नवीन भट्ट, विनीत अग्रवाल, मधुकर श्रोत्रिय सहित कई लोग मौजूद थे।