08 फ़रवरी प्रपोज डे 2021 : अपने प्यार से इज़हार करवाने के लिए प्रपोज डे शायरी

खबर शेयर करें -

Image result for प्रपोज डे शायरी

हर साल कितने ही युवा दिलों को प्रपोज डे यानी 8 फरवरी (8 February) का इंतजार रहता है। आशिक दिलों के लिए यह किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता। खासकर किशोर और युवा वर्ग के लिए। काॅलेज कैंपस का माहौल तो इस पूरे वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) में देखते ही बनता है।

छात्रों को इस दिन का इंतजार सबसे ज्यादा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें पता होता है कि इस दिन वे अपने दिल की सुनकर जिसे भी प्रपोज करेंगे, उसकी ओर से उन्हें या तो हामी मिलेगी या फिर इनकार। लेकिन इतना तय है कि इसकी शिकायत कहीं और नहीं की जाएगी।

यही वजह है कि अपनी जान-ए-बहार को अपने दिल का हाल बयां करने के लिए वे प्रपोज डे का खासतौर से इंतजार करते हैं।

अगर आप भी इस दिन का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। बावजूद इसके अपने दिल का हाल उसे कैसे बयां करें, यह समझ नहीं पा रहे तो आपकी मदद करेंगे ये शेरो-शायरी। अपने दिल का हाल बयां करने के लिए इनमें से जो भी आपको बेहतर लगे, अपने लिए सेलेक्ट कर लें।

अपने पार्टनर/प्यार से इज़हार करवाने के लिए शायरी
Propose Day Shayari : प्रपोज डे शायरी 

कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी

Happy propose day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ऐ सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है

Happy propose day

दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और सम्भलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है

Happy propose day

नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को..
बेचैनी दिल की बढ़ने लगी है.. 

इस रवानगी से मैं क्या कहूं..
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है.. 

Happy propose day

दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं, 

कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं, 

कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है, 

मैं अकेला तो इसका गुनहगार नहीं.. 

Happy propose day

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,
कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,
ठहर सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं..

Happy propose day

दिल दे दो किसी एक को, 

वो भी किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बांटते रहते हैं हर एक को.. 

Happy propose day

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.. 

Happy propose day

दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है..

Happy propose day

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

Happy propose day
But please be my valentine..

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है..

Happy propose day

हमें चांद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो.
हमें कैद कर लो आपकी मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो.. 

Happy propose day

याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नहीं किसी के समझाने से,
रुक जाती हैं धड़कनें आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते हैं जीने के बहाने से..

Happy propose day

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए

Happy propose day
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

Happy propose day
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता है
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान संभल जाता है

Happy propose day

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुंह जबानी कह देंगे

Happy propose day
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हें दीवाना बना देंगे

तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे

तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे

तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हें दीवाना बना देंगे

Happy propose day

कुछ कहने को दिल करता है
जिसे कहते हुए डर लगता है
आज Propose Day है कह ही डालते हैं
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं

Happy propose day

आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में
रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो

Happy propose day

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम

Happy propose day

दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसें भी तुझे दे दूं

Happy propose day
क्या तुम मेरी वेलेंटाइन बनोगी ?

तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबों को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर

प्यार की कसम तुझे कब्र से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर

Happy propose day

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए

Happy propose day
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,

होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,

कैसे बयां करें हम आपको हाल-ए-दिल,

के तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

Happy propose day

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझो ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे

Happy propose day

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो

Happy propose day
लड़की की नजरों में नजाकत होती है
उसके इंकार में भी इजाजत होती है
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकि देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है

Happy propose day

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता है
पलकें उठें तो इज़हार हो जाता है
न जाने क्या कशिश है चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है

Happy propose day

लोगो से सुनते थे मोहब्बत के अफ़साने,
ख्वाब हमने भी देखे थे सुहाने,
प्यार क्या है ?
हम अक्सर सोचते थे
इस बात से हम अपने दिल को रोकते थे
लेकिन अब तुम्हें इस दिल में बसा कर
ये खता एक बार करना चाहता है
ये दिल तुम से प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है

Happy propose day
Will you be my Valentine ?

 

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  आज 1 जुलाई 2025, मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का भविष्यफल

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें