काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में 118 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का भव्य शुभारंभ हो गया है। रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस रामलीला का पहला दिन नारद मोह और मनु-शत्रुपा के मंचन के साथ शुरू हुआ।
विधायक, मेयर और पीसीयू अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
रामलीला का शुभारंभ स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, नगर निगम के महापौर दीपक बाली, और पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों और कलाकारों ने सरस्वती वंदना और भगवान श्री राम की आरती गाकर मंचन की शुरुआत की।
इस बार वृंदावन के कलाकार करेंगे मंचन, 2 अक्टूबर को होगा रावण दहन
श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह काशीपुर की सबसे पुरानी रामलीला है, जिसमें अब तक स्थानीय कलाकार मंचन करते रहे हैं। लेकिन, इस बार महिला कलाकारों की कमी के चलते वृंदावन के कलाकार जगदीश कौशिक के नेतृत्व में पूरी रामलीला का मंचन करेंगे। इस साल यह रामलीला 18 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगी। दशहरे के दिन, यानी 2 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद 4 अक्टूबर को रामलीला का समापन होगा।
‘रामलीला से जीवन में सही-गलत का फर्क पता चलता है’
शुभारंभ के मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रामलीला के मंचन से हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से जुड़ी सीख मिलती है। वहीं, मेयर दीपक बाली ने कमेटी को 118 साल पूरे होने पर बधाई दी और कहा कि भगवान राम हमारे मार्गदर्शक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रामलीला देखने आएं, ताकि जीवन में सही और गलत का फर्क समझ सकें।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें