बैंक कर्मी बताकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
हल्द्वानी- साइबर ठगी के मामले में कालाढूंगी पुलिस को बड़ी सफलता ,एसएसपी ने किया साइबर ठगी की घटना का खुलासा ,पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को किया गिरफ्तार ,ठगों से 30 हजार रुपए नकद, 13 मोबाइल फोन, 57 सिम, दो चेक बुक, एक पासबुक, एटीएम सहित कई सामान बरामद ,पकड़े गए शातिर ठग अल्मोड़ा और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कानपुर के रहने वाले हैं ,3 लाख से अधिक की हुई थी ठगी, बाकी पैसा बैंक से कराया जाएगा रिकवर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कालाढूंगी में साइबर ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि 14 फरवरी को घनानंद सगटा पुत्र तारा दत्त निवासी कोटाबाग कालाढूंगी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वादी ने अपने एटीएम से ₹10000 निकाले जो नहीं निकले और उसके खाते से रकम कट गई जिस पर उसने बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया इसके कुछ दिन बाद अभियुक्त गणों द्वारा बैंक का कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर घनानंद को कॉल की गई और ओटीपी के माध्यम से उसके पंजाब नेशनल बैंक से अपने खाते में ₹329999 ट्रांसफर करवा लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की कार्यवाही के लिए टीमों का गठन किया गया जिसमें मुखबिर और सर्विलांस की मदद से गाजियाबाद एनसीआर दिल्ली में तलाश करते हुए गाजियाबाद से नवीन चंद्र सिंह रावत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सीमलधार ताडीखेत रानीखेत तथा गौरव मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी ग्राम बहादुरपुर जिला प्रतापगढ़ एवं जफर मंसूर पुत्र सैयाद्दीन मंसूर निवासी सराय बाजार कानपुर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास ₹30000 नगद 13 मोबाइल फोन 57 सिम दो चेक बुक एक पासबुक एटीएम सहित तमाम सामग्री बरामद हुई। पकड़े गए ठगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम स्पैम मेल के जरिए लोगों के डाटा प्राप्त करते हैं तथा फिर पीएनटी नंबरों से फोन करते हैं और ओटीपी के जरिए उनके पैसे हमारे द्वारा खोले गए ऑनलाइन खातों में पैसे मंगाए जाते हैं फ्री इन पैसों को अपने खाते में डाल देते हैं और इसके बाद एटीएम से निकाल लेते हैं निकालें के पैसे से हम सिम लेने वालों का भुगतान किया जाता है हमारे द्वारा यह कार्य पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है पूछताछ में आरोपियों ने कई व्यक्तियों के खातों से ठगी करने की बात कबूली जा रही है फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन ताज में पूछताछ में जुटी है तथा इनके अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त नवीन द्वारा बताया गया कि मेरे खाते में ठगी के डेढ़ लाख रुपए तथा अभियुक्त गौरव के खाते में ₹4लाख ठगी के हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:-* *1-* नवीन चन्द्र सिंह रावत पुत्र महेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम सिमल धार पो0कनौली ब्लाक ताडीखेत जिला अल्मोडा उम्र 25 वर्ष हाल निवासी आर-72 खोडा कलोनी गाजियाबाद उ0प्र0 , *2-* गौरव मिश्रा पुत्र उमा शंकर मिश्रा निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना सांगीपुर जिला प्रपात गढ उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष , *3-* जफर मंसूरी पुत्र सैय्यदीन मंसूरी निवासी रामराय कीसराय बाजार जाजमऊ कानपुर उम्र 24 वर्ष
*गिरफ्तारी स्थल:-* *1-* अभियुक्त नवीन चन्द्र सिह *2-*अभियुक्त गौरव मिश्रा को RC-72 खोडा कालोनी गाजियावाद उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।
*3-* अभियुक्त जफर मंसुरी को गाजीपुर सव्जी मण्डी से गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगी:-* 1- मोबाइल -13
2-सिम-57 अलग-अलग कम्पनी के
3- चैक बुक -02
4-पास बुक -01
5- ए टी एम कार्ड -08
6- वाई फाई डिवाइस -01
7- पैन कार्ड -01
8- आधार कार्ड -01
9- पहचान पत्र -01
10- रूपये -31500/-
*गिरफ्तारी में शामिल टीम:-*
*1-* श्री दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष कालाढ़ूंगी ,
*2-* उ0नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी ,
*3-* कानि0 736 ना0पु0 विनीतचौहान
*4-* कानि0 900 ना0पु0 गिरीश भट्ट -SOG कार्यालय
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें