सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 26 वर्षीय युवक समेत 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : कोरोना का कहर विकराल होते जा रहा है। शुक्रवार को अकेले हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 26 वर्षीय युवक समेत 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक ही दिन में 296 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अस्पताल में कुमाऊं भर के कोरोना संक्रमित 170 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिसमें से 13 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 40 की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में हल्द्वानी के फतेहपुर निवासी 26 वर्षीय युवक समेत पिथौरागढ़, हल्द्वानी, बनबसा, काशीपुर समेत अन्य क्षेत्र के मरीज सामिल है। इन मरीजों में कोरोना संक्रमण के साथ ही डायबिटीज ब्लड प्रेशर समेत अन्य बीमारियां भी थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 1349 लोगों की जांच हुई। इसमें से शुक्रवार को 296 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया।

यह भी पढ़े 👉 तीन खैर तस्करों के विरूद्ध कुर्की आदेश अनुसार घर की सम्पूर्ण सम्पत्ति हुई जब्त 

इसके अलावा पूरे राज्य के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य भर में आज 17 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 1080 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इधर कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 118646 मरीजों में से 100857 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2424 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 1819 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 13546 है।