हल्द्वानी: नहर कवरिंग रोड पर टूटी सड़क बनी काल, गड्ढे से बचने में मिक्सर ट्रक से कुचलकर 13 वर्षीय मासूम की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी स्थित नहर कवरिंग रोड पर टूटी और गड्ढों वाली सड़क से वाहन बचाने के प्रयास में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिक्सर ट्रक के नीचे आने से 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई घायल हो गया।

🏍️ दुर्घटना का विवरण

  • मृतक: अर्जुन (13 वर्ष), पुत्र गौरीलाल, निवासी पनचक्की गली (मूलरूप से रायपुर टांडा, बरेली)।

  • घायल: ललित (मृतक का बड़ा भाई और बाइक चालक)।

  • घटना: सोमवार शाम ललित अपने छोटे भाई अर्जुन को बाइक पर सिलिंडर लेकर मुखानी चौराहे से घर लौट रहा था। जैसे ही वे जगदंबा नगर स्थित मंदिर के पास पहुँचे, वहाँ निर्माण संस्था द्वारा खोदे गए बड़े गड्ढे से बचने के लिए ललित ने बाइक से कट मारा

  • परिणाम: बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पीछे बैठा अर्जुन छिटककर एक मिक्सर ट्रक के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गौला पुल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरी युवती, गंभीर रूप से घायल

🚨 पुलिस कार्रवाई और आक्रोश

  • चालक फरार: हादसे के बाद मिक्सर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

  • अस्पताल: पुलिस और परिजन अर्जुन का शव लेकर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • जन आक्रोश: घटना के बाद मौके पर जाम लग गया और आसपास के लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है। लोगों का कहना है कि सीवर लाइन बिछा रही निर्माण संस्था ने जगह-जगह गड्ढे करके छोड़ दिए हैं, जिससे सड़क हादसे बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के आदित्य ने राष्ट्रीय अंडर-14 जूडो में जीता कांस्य पदक

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जगदंबा नगर स्थित मंदिर के पास रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं और इस मासूम की मौत के बाद निर्माण संस्था की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में पांच दिवसीय उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न, भव्य तैयारी को लेकर हुए यह फैसले

Ad Ad