उत्तराखंड में आज मिले 2160 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 2160 नए कोरोना संक्रमित!
  • 126193 पहुंचा आंकड़ा
  • मृत्यु–24
  • रिकवरी रेट -81.54%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2160 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 126193 पहुंच गया है।
इधर आज 532 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 102899 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मॉनसून का तांडव जारी: आज भी भारी बारिश का अनुमान, भूस्खलन और जलभराव का खतरा

यह भी पढ़े 👉15 लाख की स्मैक के साथ पति पत्नी गिरफ्तार

सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2160 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 649 ,हरिद्वार से 461 , नैनीताल जिले से 322, उधमसिंह नगर से 224 ,पौडी से 114 , टिहरी से 142, चंपावत से 15, पिथौरागढ़ से 04, अल्मोड़ा 9, बागेश्वर से 07, चमोली से 22 , रुद्रप्रयाग से 32 ,उत्तरकाशी से 89 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सपनों की ज़मीन दिखाकर कर दी जेब खाली, अब रकम डकारकर दे रहा है धमकी, ठगी के दलदल में धंसी एक महिला ने पुलिस से लगायी न्याय की मार्मिक गुहार

जबकि राज्य में आज 24 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 532 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 126193 मरीजों में से 102899 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2538 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1892 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 18864 है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ सड़क नहीं तो वोट नहीं! की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला, एसडीएम के आश्वासन पर माने ग्रामीण

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें