उत्तराखंड: मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने पर 3 फेसबुक अकाउंट संचालकों पर मुकदमा

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन फेसबुक अकाउंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर इन अफवाहों पर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी ने बताया कि फेसबुक अकाउंट ‘आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति’, ‘उत्तराखंड वाले’ और ‘जनता जन आंदोलन इरिटेड’ के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पेजों पर मुख्यमंत्री बदलने की भ्रामक पोस्ट की जा रही थीं, जिससे जनता में भ्रम फैल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी, आने वाले दिनों में मिल सकती है राहत

 

आपदा राहत कार्यों पर पड़ रहा असर

 

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऐसी अफवाहें आपदा प्रभावित जिलों जैसे बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में चल रहे राहत और बचाव कार्यों में बाधा डाल रही हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी पर भरोसा न करें। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल 24 घंटे सक्रिय है, और अफवाह फैलाने वालों पर आईटी एक्ट सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी को 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, स्टेडियम का वादा अधूरा
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  महापौर बाली का बड़ा एक्शन : टूटी सर्विस रोड और जाम नालों पर एनएच-पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र, तुरंत कार्रवाई की मांग

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें