उत्तराखंड में आज मिले 3012 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 3012 नए कोरोना संक्रमित !
  • 129205 पहुंचा आंकड़ा
  • मृत्यु–27
  • रिकवरी रेट -80.21%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 3012 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 129205 पहुंच गया है।
इधर आज 734 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 103633 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धू धू कर जला लेडीज कपड़ों का शोरूम, अग्निकांड में शोरूम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर हुआ स्वाहा

मंगलवार की सांय 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3012 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 999 ,हरिद्वार से 796 , नैनीताल जिले से 258, उधमसिंह नगर से 565 ,पौडी से 80 , टिहरी से 137, चंपावत से 28, पिथौरागढ़ से 28, अल्मोड़ा 66, बागेश्वर से 13, चमोली से 24 , रुद्रप्रयाग से 12 ,उत्तरकाशी से 06 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

यह भी पढ़ें 👉  200 विद्यार्थियों का फर्जी एडमिशन, फर्जीवाड़े के मामले में विद्यालय के हेड मास्टर निलंबित

यह भी पढ़े 👉 पति विदेश में और यहां पत्नी के साथ कर दिया दुष्कर्म, भाजपा नेता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

जबकि राज्य में आज 27 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 734 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 129205 मरीजों में से 103633 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2639 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1919 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 21014 है।