नैनीताल भाजपा अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने वाले 31 कार्यकर्ता हुए बर्खास्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर निगम चुनाव के दौरान नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर निगम के कई बीजेपी नेताओं को टिकट ना मिलने के कारण इन लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, कुछ ने दूसरे प्रत्याशियों को चुनाव लढ़वाया। इससे इन चुनावों में बीजेपी के कई वोट कट गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने चैती मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,मेला क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यरत कंपनी को चरणबद्ध तरीके से रोस्टर बनाकर प्रतिदिन तीन समय कूड़ा उठान के दिए निर्देश

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहने वाले कार्यकर्ताओं पार्टी के बाहर कर दिया गया है। नैनीताल भाजपा अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी की गई है, इस लिस्ट में कुल 31 कार्यकर्ताओं का नाम शामिल हैं। ये बीजेपी के नेता भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे इस कारण बीजेपी से इनको बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल और हल्द्वानी के जतिन ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में किया टाप

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अनुमति एवं जिला प्रभारी कैलाश शर्मा से विचार विमर्श के पश्चात पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं की सक्रिय सदस्यता भारतीय जनता पार्टी से समाप्त की गई है।