राज्य में आज मिले 4785 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • राज्य में आज मिले 4785 नए कोरोना संक्रमित
  • स्वस्थ हुए:-7019
  • मृत्यु:-79

देहरादून:- कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच उत्तराखंड से आज राहत भरी खबर सामने आई है, राज्य में आज नए मामलों में कमी के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी गिरावट आई है। तथा साथ ही रिकवरी रेट में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।

प्रदेश में आज कोरोना के 4785 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 295790 पहुंच गया है।
इधर आज 7019 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 209196 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अध्यक्ष की गैरहाजिरी में भी चला बोर्ड का खेल, और पास कर दिया अहम प्रस्ताव

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4785 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,


जिनमें देहरादून जिले से 1226 ,हरिद्वार से 555 , नैनीताल जिले से 442, उधमसिंह नगर से 372 ,पौडी से 509, टिहरी से 348, चंपावत से 124, पिथौरागढ़ से 118, अल्मोड़ा 320, बागेश्वर से 161 , चमोली से 195, रुद्रप्रयाग से 241 ,उत्तरकाशी से 174 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 79 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 7019 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 7 जिलों में चेतावनी, 153 सड़कें बंद

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 295790 मरीजों में से 209196 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5230 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,5132 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 76232 है। इधर रिकवरी रेट 71.32 प्रतिशत पहुंच गया है।
यह भी पढ़े 👉 विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 02 कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति
इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  आज 1 जुलाई 2025, मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का भविष्यफल

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें