राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के 8 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, बिन्दुखत्ता की भावना ने भी स्वर्ण पदक जीत बनाई जगह
रुद्रपुर : मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में आज नैनीताल जिला से जूडो के खिलाड़ियों ने झटके 17 स्वर्ण, रजत और कास्य पदक I
वही अब अंडर (14) जम्मू एंड कश्मीर अंडर (17) पंजाब अंडर (19) राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के 8 खिलाड़ी भाग लेंगे।
आज भूमिका देवराड़ी, भावना जोशी, खुशी चौहान, गीतांजलि, आयुषी, नीलम, कुनाल और योगिता ने स्वर्ण पदक जीता।
वहीँ आरुषि, पुष्कर, रक्षित और ऐश्वर्या ने जीता रजत पदक I निहारिका, शुभम, अरमान, कन्हैया और भारत ने कास्य पदक प्राप्त किया।
नैनीताल जिला के जूडो कोच दिनेश कुमार ने बताया कि आगामी होने वाली राष्ट्रीय स्तर जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे ।
टीम मैनेजर जीवन सिंह और महिला कोच किरन और मैनेजर नमिता पाठक शिक्षा विभाग के जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, राहुल पावर और ब्लाक समन्वयक हरीश उपाध्याय संकुल प्रभारी उदय वीर सिंह चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन बसंत बल्लभ पांडे व प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा पांडे कविता सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी l
👉U(14) बालिका वर्ग
-27 किलोग्राम
तृतीय -निहारिका जोशी
-40 किलोग्राम
द्वितीय-आरुषि पांडे
+44 किलोग्राम
प्रथम -भूमिका देवरानी
👉U( 14) बालक वर्ग
-25 किलोग्राम
प्रथम आदित्य जोशी
👉U(17) बालिका वर्ग
-44 किलोग्राम
प्रथम -भावना जोशी
👉U(17) बालक वर्ग
-55 किलोग्राम
द्वितीय -पुष्कर तुलेरा
-60 किलोग्राम
तृतीय – शुभम पांडे
-73 किलोग्राम
तृतीय – अरमान सिंह परिहार
👉u (19 )बालिका वर्ग
-44 किलोग्राम
प्रथम खुशी चौहान
👉U(19) बालक वर्ग
-45 किलोग्राम
तृतीय- कन्हैया गुप्ता
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें