राज्य में आज मिले 8517 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • राज्य में आज मिले 8517 नए कोरोना संक्रमित!
  • स्वस्थ हुए:-4548
    मृत्यु:-151

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। वही राहत की बात है कि कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 8517 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 220351 पहुंच गया है।
इधर आज 4548 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 149489 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  200 विद्यार्थियों का फर्जी एडमिशन, फर्जीवाड़े के मामले में विद्यालय के हेड मास्टर निलंबित

गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 8517 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 3123 ,हरिद्वार से 1045, नैनीताल जिले से 847, उधमसिंह नगर से 1130 ,पौडी से 413 , टिहरी से 256, चंपावत से 276, पिथौरागढ़ से 212, अल्मोड़ा 229, बागेश्वर से 109 , चमोली से 348 , रुद्रप्रयाग से 140 ,उत्तरकाशी से 389 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल

जबकि राज्य में आज 151 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 4548 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 220351 मरीजों में से 1449489 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 4658 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,3293 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 62911 है।
यह भी पढ़े👉 तीरथ सिंह रावत व उनकी पत्नी श्रीमती रश्मि रावत ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचकर कोविड वैक्सीनेशन करवाया

इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।