रामनगर: उप खनिज ढोने वाले वाहन द्वारा कांग्रेसी नेता के वाहन पर टक्कर मारने से नाराज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर हाईवे में जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिरूमदारा में नदी की ओर से आने वाले उप खनिज के वाहन यातायात को अव्यवस्थित कर रहे हैं, जिस कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उप खनिज के वाहनों की चेकिंग की मांग उठाते हुए जोरदार नारेबाजी की। बाद में पुलिस अधिकारियों की काफी समझाने व उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेसी पीरुमदारा चौराहे हाईवे पर एकत्र हो गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था की उप खनिज ढोने वाले वाहन बेतरतीब चलते हैं। जिसकारण क्षेत्र में धूल ही धूल होती है। जिससे व्यापारियों के साथ ही राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में एकत्र कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछली रात जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत जब अपनी कार से इस क्षेत्र से निकल रहे थे, तब उप खनिज के डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे कार में काफी नुकसान हुआ। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर सहित वहां मौके से फरार हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इन वाहनों की वजह से आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। उन्होंने पुलिस से समस्त वाहनों की चेकिंग किए जाने की मांग उठाई।
चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाने पर यातायात काफी हद तक बाधित रहा।
प्रदर्शन में निशांत पपने, दिनेश लोहनी, हरि सती, विनय पडलिया, किशोर लाल, महेंद्र प्रताप, देशबंधु रावत, दिनेश हरबोला, ओम प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे
ताजा खबर
- खिड़की में पर्दे लगाने को लेकर सास-बहू में बवाल, गुस्से में बेटे ने मां का कूच दिया सिर, मौत
- सहेलियों के मजाक में फंसा दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने मंडप में रोकी शादी; सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी घटना
- पीएम मोदी की दो टूक- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ , अगर वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा
- 200 विद्यार्थियों का फर्जी एडमिशन, फर्जीवाड़े के मामले में विद्यालय के हेड मास्टर निलंबित
- यहां धू धू कर जला लेडीज कपड़ों का शोरूम, अग्निकांड में शोरूम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर हुआ स्वाहा
- सीजफायर के बाद रेलवे ने बदला अपना फैसला,लालकुआं, अमृतसर, जम्मू और काठगोदाम के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का निरस्तीकरण किया रद्द
- रात में कूलर की ठंडी हवा में सो गईं मां-बेटी, सुबह में मिली दोनों की लाश, आखिर क्या हुआ था ऐसा?
- भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए
- सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने दिखाई थी कायरता , मिला करारा जवाब; 5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा
- पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत