उत्तराखंड की भाजपा नेत्री ने भाजपा नेता पर ही 15 लाख रुपये की ठगी का लगाया आरोप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की भाजपा नेत्री ने सहारनपुर के भाजपा नेता पर 15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप लगाए हैं। आरेाप है कि जमीन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई है। अब पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने दिखाई थी कायरता , मिला करारा जवाब; 5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा

गुरुवार को उत्तराखंड की पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा सलोचना राणा ने प्रेसवार्ता की। उनका कहना है कि भाजपा के देहात क्षेत्र के एक नेता ने अपने साथी के साथ प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा दिया गया था। इसके लिए 15 लाख रुपये लिए थे। लेकिन, बाद में प्रापर्टी नहीं दिलाई। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं एक बार पैसे देने की बात कहकर बुलाया और अश्लील हरकत भी की। इस मामले की शिकायत भाजपा नेताओं और पुलिस अफसरों से भी की गई है। उन्होंने पुलिस अफसरों से प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए