हल्द्वानी: नैनीताल जिले में महिला अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. एक बार शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक 16 वर्षीय लड़की के साथ उसके फूफा ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. अब पुलिस पीड़िता के पिता के तहरीर पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि फूफा और लड़की दोनों उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. आरोपी ने हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टांडा के जंगल में घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद फूफा भाग गया. जबकि, पीड़ित लड़की किसी तरह से उसके चंगुल से बचकर टांडा पुलिस चौकी पहुंची और आपबीती बताई. जिसे सुन चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए.
नौकरी के बहाने ले गया, रास्ते में बिगड़ गई नीयत: इसके बाद पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुट गई है. उधर, पीड़िता के पिता ने भी थाने में आकर आरोपी फूफा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि लड़की का फूफा उसे नौकरी दिलवाने के बहाने बाइक पर बैठाकर हल्द्वानी ले जा रहा था. तभी रास्ते में टांडा क्षेत्र में उसकी नीयत बिगड़ गई और उसे जंगल के अंदर ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
क्या बोली पुलिस? पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से तहरीर आई है. पूरे मामले में पुलिस आरोपी फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार यानी 3 सितंबर की है. उन्होंने बताया कि फूफा और पीड़िता दोनों उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. जबकि, घटनास्थल हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टांडा जंगल का है. जिसके चलते हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें