होली के दिन मारपीट में डंडे से गंभीर रूप से हुए घायल चालक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Painful death of a driver who was seriously injured by a stick in a fight on the day of Holi, there was chaos in the family

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं। होली के दिन शराब पीने के दौरान लाठी-डडों से हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए चालक की  इलाज के दौरान मौत हो गई युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि गत आठ मार्च होली की शाम को इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी अरविंद सिंह बिष्ट और उसके पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण राम ने साथ में शराब पी, जिसके बाद किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, इसी विवाद के चलते लक्ष्मण ने अरविंद के सिर में लठ्ठ से प्रहार कर दिया, उक्त जबरदस्त प्रहार के चलते अरविंद अचेत होकर सड़क के किनारे गिर पड़ा, तथा अरविंद की बिगड़ती हालत को देखकर लक्ष्मण राम वहां से फरार हो गया था।

बाद में आसपास रहने वाले कुछ लोग अरविंद को  एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी भर्ती कराया, जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे अरविंद की बीती रात मौत हो गई । अरविंद की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने धारा 323, 504, 506 और 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है ।

जवान बेटे की मौत के बाद परिवार पर खड़ा हुआ भरण पोषण का संकट

 

विगत 4 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे अरविंद की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद परिवार पर भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। वर्ष 2012 में रेलवे द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के दौरान उक्त परिवार का आशियाना बंगाली कॉलोनी से उजाड़ दिया गया था, तब से उक्त परिवार इंदिरा नगर प्रथम में किराए पर रह रहा है, तथा ड्राइवरी कर अरविंद अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था कि उक्त घटना से परिवार के समक्ष भी रोजी रोटी का संकट आ गया है, उसकी दो नन्ही मुन्नी बेटियां भी हैं।