शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी, दहेज और धर्म परिवर्तन के दबाव में फंसी युवती – पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

A girl trapped under pressure of marriage, dowry and religious conversion by creating a fake profile on Shaadi.com – Police sent the accused to jail

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, रुद्रपुर।शादी डॉट कॉम पर मनीष नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिंदू युवती से विवाह करने वाले मोनिश पुत्र इरशाद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने विवाह के बाद न सिर्फ पीड़िता से दहेज की मांग की, बल्कि उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया।

दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव

थाना नानकमत्ता क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शास्त्री नगर मेरठ (उप्र) मूल निवासी और फिलहाल जयनगर नंबर चार दिनेशपुर में रहने वाले मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी से उसने 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन बाद में आरोपी व उसके परिवारजन ने दो लाख रुपये नकद, कार और सोने के आभूषण लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: 10 दिन बाद खुला टनकपुर-चंपावत NH-09, छोटे वाहनों को वन-वे जाने की अनुमति

पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिजन उसे जबरन मांस खिलाने की कोशिश करते थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।

शादी डॉट कॉम पर रची साजिश

21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, सास और दोनों ननद ने मिलकर उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी नहीं, बल्कि मोनिश पुत्र इरशाद अहमद है और उसका परिवार मुस्लिम धर्म से संबंधित है।

यह भी पढ़ें 👉  एमआईईटी कुमाऊँ कॉलेज ने घोड़ानाल में मनाया साक्षरता दिवस

पहले से कर चुका था शादी

छानबीन में सामने आया कि मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से शादी कर चुका है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी मोनिश को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 17 सितंबर से 'स्वास्थ्य पखवाड़ा', 4,604 निशुल्क शिविर लगेंगे

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने शादी डॉट कॉम पर मनीष चौधरी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिंदू युवती को शादी के लिए फंसाया। शादी के बाद दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

Ad Ad Ad