रुदपुर से गौला नदी में नहाने आये युवक की डूबने से मौत, कोहराम

खबर शेयर करें -

लालकुआं। रुद्रपुर से गौला नदी में नहाने आए आधा दर्जन युवकों में से 18 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय गोताखोरों की मदद से गौला नदी से निकालकर रुद्रपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े- कोविड कर्फ्यू पर 24 मई को बडा फैसला ले सकती है तीरथ सरकार, मिलेगी ये छूट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर कॉलोनी से मोटरसाइकिलो द्वारा आधा दर्जन युवक शनिवार की दोपहर बाद नहाने के लिए गौला नदी में आए थे, उक्त युवक शीशम भुजिया क्षेत्र में गौला नदी के भीतर नहाने घुसे, जिस क्षेत्र में नदी के भीतर अत्यधिक गहरा गड्ढा था वहां नहाने लगे, सभी युवकों ने मस्ती करते हुए नदी में खूब नहाया, इस दौरान 18 वर्षीय संजीव श्रीवास्तव पुत्र रोशनलाल उक्त पानी के भीतर बने दलदल में फंस गया। पहले साथी युवकों ने उसे निकालने का प्रयास किया जब वह कामयाब नहीं हुए तो मामले की सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंचे बिंदुखत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज संजय बृजलाल ने तुरंत ही स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया, कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने उसे बमुश्किल गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला, और युवक को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पता चला है कि रुद्रपुर निवासी युवक गौला नदी में नहाने के लिए अक्सर आया करते थे। परंतु दो दिन पूर्व हुई बरसात से गौला नदी में बने गड्ढों में जबरदस्त पानी भरकर नदी का काफी हिस्सा दलदल युक्त हो गया है। जिसे युवक नहीं समझ पाए और परिणाम स्वरूप संजीव की जान चली गयी।