कोविड कर्फ्यू पर 24 मई को बडा फैसला ले सकती है तीरथ सरकार, मिलेगी ये छूट

खबर शेयर करें -

*देहरादून* कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए तीरथ सरकार ने उत्तराखंड में 25 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाया हुआ है। इस बीच खबर मिल रही है कि 24 मई को प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण और कोविड कर्फ्यू के प्रभावों का आकलन करेगी और उसके बाद आगे की रणनीति पर निर्णय लेगी।
शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। उन्होंने संकेत दिए कि 24 मई तक मामलों में लगातार कमी आई तो सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है लेकिन मामलों में बढ़ोतरी होगी तो सरकार कर्फ्यू के तहत पाबंदियों को जारी रखेगी और इसे सख्त करेगी।
यह भी पढ़े 👉 जिन्होंने कोविड -19 से अपने माता – पिता को खोया उन्हें प्रतिमाह 3000 रूपये मिलेगा भरण-पोषण भत्ता
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने अगले 14 दिन के लिए खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत कोरोना के मामले कम होने पर बाजारों को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि सरकार फिलहाल 10 जून तक शाम के वक्त बाजार खोलने के पक्ष में नहीं है। सरकार का मानना है कि शाम के समय बाजारों में ज्यादा भीड़ होती है, इससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर में कुछ कमी आई है। 12 मई से 18 मई के बीच देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में पॉजिटिविटी दर 20 फीसदी से कम रही। केवल नैनीताल जिले में 20 फीसदी से अधिक है।