प्रशासन ने तय किये सब्जी के दाम, ग्राहकों से अधिक पैसे लिए तो होगी कार्यवाही, देखे रेट लिष्ट
हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के चलते लगे कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए लोग सब्जियों के दाम भी मन माफिक लेने लगे है। फुटकर दुकानदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी, लालकुआं व आसपास के क्षेत्रों में सब्जी के दाम तय कर उसकी रेट लिष्ट जारी कर दी है।
यह भी पढ़े- कोरोना अपडेट, उत्तराखंड में आज फिर मिले 9642 नए कोरोना संक्रमित, 137 मरीजों की मौत
एसडीएम विवेक राय ने बताया कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने रेट वसूलने की शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते हुए खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा सब्जी मंडी के रेटों के आधार पर फुटकर विक्रेताओं के सब्जी बेचने के रेट तय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तय रेट से अधिक वसूलने वाले फुटकर कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सब्जी निर्धारित दर ( प्रति किलो) (रुपए)
आलू 12 से 15
प्याज 12 से 14
लौकी 10 से 14
मटर 40 से 50
बीन 30 से 35
भिंडी 20 से 25
अदरक 50 से 55
टमाटर 15 से 20
नींबू 80 से 90
शिमला मिर्च 12 से 15
करेला 15 से 20
कद्दू 12 से 15
खीरा 15 से 20
तुरई 25 से 30
बैगन 12 से 15


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

