अनैतिक रूप से चल रहे कैफे और स्पा सेंटरो में एंटी ह्यूमन सेल की टीम ने मारा छापा, सात कैफे संचालकों के मौके पर किए चालान

Anti Human Cell team raided unethically running cafes and spa centers, issued challan on the spot to seven cafe operators

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर।  काशीपुर क्षेत्र में बने विभिन्न मॉलो में अनैतिक रूप से चल रहे स्पा सेंटरो एवं  कैफे संचालको के खिलाफ लगातार गलत कार्य कराये जाने की सूचना पर एंटी ह्यूमन सेल की टीम में छापेमारी कर सात कैफे संचालको के खिलाफ कोर्ट चालान किया । अचानक हुई छापेमारी के दौरान कैफे  संचालकों में हड़कंप मच गया जिसमें कई कैफे संचालक कैफे में ताले लगाकर  मौके से फरार हो गए।

रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की प्रभारी जीतो काम्बोज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर काशीपुर के एसआरएस, प्रिया मॉल व अन्य जगह कैफे चलाने वालों के खिलाफ छापामारी की गयी। वही इस कार्यवाही की भनक पाते ही कैफे संचालक मौके से फरार हो गए। इस दौरान एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग प्रभारी जीतो कंबोज ने फरार कैफे संचालको के खिलाफ न्यायालय चलान किये, जिसमे एसआरएस मॉल, प्रिया मॉल और अन्य जगह से देर शाम तक सात चालान किये गए।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल प्रभारी जीतो काम्बोज ने बताया कि काशीपुर के कैफे संचालको के खिलाफ लगातार गलत कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसको संज्ञान मे लेते हुए एसआरएस, प्रिया मॉल व अन्य जगह पर हमारी टीम के द्वारा कार्यवाही अमल मे लाई गई है। वही कार्यवाही के दौरान कैफे संचालक मौके से फरार पाए गए हैं। जिनमे सात कैफे संचालक के खिलाफ न्यायालय चालान कर दिये गए और आगे भी गलत तरीके से संचालित कैफों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।