29 अप्रैल 2024 आज का राशिफल : कुंभ राशि के लोग खान-पान में लापरवाही न बरतें वरना दिक्कत हो सकती है

खबर शेयर करें -

आज 29 अप्रैल 2024, सोमवार का दिन है। आज का दिन कुछ राशियों के लिए बहुत ज्यादा खास रहने वाला है। वहीं कुछ राशियों को आज के दिन सावधानी बरतने की जरुरत है। आज के दिन थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपने भारी दिन को सरल बना सकते हैं।

आज के दिन मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है जबकि वृष राशि वाले भूलकर भी आज पुरानी प्रॉपर्टी को न बेचें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 29 अप्रैल का दिन।

मेष

शाम तक आर्थिक लाभ जरूर होगा
अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें
अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें
शुभ रंग: गाजरी
उपाय: माँ दुर्गा को दो लौंग अर्पण करें

वृष

पुरानी संपत्ति न बेचें
शाम तक नौकरी में उन्नति की सूचना मिल सकती है
रुका हुआ धन मिलेगा
शुभ रंग: नीला
उपाय: दो चुटकी चावल पर्स में रखें

मिथुन

नई नौकरी में परिवर्तन ना करें
विवाह के योग प्रबल होंगे
सेहत में सुधार होगा
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: पक्षियों को दाना डालें

कर्क

घर में मेहमान आने का योग है
काम के नए अवसर मिलेंगे
संतान प्राप्ति का योग है
शुभ रंग: सफेद
उपाय: माथे पर लाल चंदन का तिलक करें

सिंह

सेहत में गिरावट आएगी
धन किसी को उधार ना दे
परिवार की समस्या खत्म होगी
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: गेहूं का दान करें

कन्या

आज कोई लंबी यात्रा न करें
नौकरी में तनाव से बचें
आर्थिक लाभ कम होगा
शुभ रंग: जामुनी
उपाय: बताशे का दान करें

तुला

आज मान सम्मान की प्राप्ति होगी
नौकरी में बदलाव ना करें
छोटी या लंबी यात्रा से बचें
शुभ रंग: नीला
उपाय: दोपहर तक छाछ का सेवन करें

वृश्चिक

सेहत में तेजी से सुधार होगा
वाहन खरीदने का योग है
विद्यार्थी शिक्षा पर ध्यान दें
शुभ रंग: मरून
उपाय: गहरे रंग के वस्त्र न पहनें

धनु

शाम तक मित्रों से सम्मान मिलेगा
धन किसी को उधार ना दे
मित्रों से खुशी मिलेगी
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: मिठाई खाकर घर से निकलें

मकर

आखों की समस्या बढ़ेगी
पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा
ईश्वर पर भरोसा रखें
शुभ रंग: नीला
उपाय: काले तिल और जौ शिवलिंग पर चढ़ाये

कुंभ

व्यापार में सफलता मिलेगी
संपत्ति खरीदने का योग कम है
बुजुर्गों की सलाह लें
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें

मीन

पीठ दर्द की समस्या खत्म होगी
घर पर समय से पहुंचे
कार्य क्षेत्र में बदलाव का योग है
शुभ रंग: मरून
उपाय: एक चुटकी सरसों शिवलिंग पर चढ़ाएं