ड्यूटी के समय होटल में आराम फरमाते मीले दरोगा जी व चार सिपाहीयो को एसएसपी ने किया सस्पेंड

SSP suspended Mile Daroga ji and four constables who were resting in the hotel while on duty.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर केआईटीआई थाना क्षेत्र में ड्यूटी से गायब मिले एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी इससे पहले रुद्रपुर के यातायात निरीक्षक को भी सस्पेंड कर चुके हैं।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी कै मुताबिक जनपद में कानून और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिले के पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने खुद पिछले सप्ताह सिडकुल क्षेत्र में रात को आचनक निरीक्षक किया था, शुक्रवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में गस्त एवं डायल 112 को चेकिंग किया तो पता चला की दोनों गाड़ियां एक पार्क में खड़ी है,और ड्यूटी पर तैनात कर्मी गायब है। एसपी काशीपुर ने फोन पर जानकारी ली तो सभी ने अपने आपको गाड़ी पर होने की बात कही। एसपी सिटी ने जब पता लगाया तो पता चला की सभी एक होटल में बैठे हुए हैं। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए एस आई प्रकाश बिष्ट, कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल जगदीश पाठक,ललित,भरत बिष्ट को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।