पत्नी को करवाचौथ पर महंगा तोहफा देने के लिए काटा एटीएम

खबर शेयर करें -

एटीएम काटने के आरोपी शिवम और प्रमोद को शॉर्टकर्ट के रास्ते से पैसे जुटाने के लालच ने जरायम पेशावर बना दिया। प्रमोद शादीशुदा है। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पहले एक ज्वेलर्स के यहां गया था।

वहां उसे करीब एक लाख रुपये कीमत का गले का हार पसंद आया था। उसी हार को खरीदकर इस करवाचौथ अपनी पत्नी को तोहफा देना चाहता था।

पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि करवाचौथ का त्योहार आने वाला है। पत्नी को महंगा तोहफा देना था। मगर, उसके लिए पैसे नहीं थे। उसने पैसे जुटाने की योजना बनाई। अपने पड़ोसी शिवम को योजना के विषय में बताया। शिवम को महंगी नशेबाजी का शौक है। उसने तत्काल एटीएम काटकर पैसे चुराने की योजना को अंजाम देने के लिए हामी भर दी।
अनुमान लगाया था कि एटीएम काटने पर उन्हें कम से कम पांच लाख रुपये तो मिल ही जाएंगी। इससे दोनों की जरूरतें पूरी हो जाएंगी। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी इससे पहले भी चोरी की वारदातों में जेल जा चुके हैं।

Ad Ad