
राजू अनेजा,काशीपुर। आज सुबह जब नगर के लोग सोकर उठे तो उस समय आश्चर्य चकित रह गए जब उन्होंने अपनी दुकानों और घरों के सामने महापौर दीपक बाली उप जिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह नगर निगम अधिकारियों पार्षदों और पर्यावरण मित्रों को अपने सामने खड़ा देखा। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था लेकिन पता चला कि आज मेयर खुद अपने अधिकारियों को साथ लेकर मुख्य बाजार की सड़क और नालियों की तली झाड़ सफाई करने हेतु सड़कों पर उतरे हैं। कल तक लोग जिस बाजार में सफाई न होने की शिकायतें कर रहे थे आज उन्होंने खुद अपनी आंखों के सामने नालियों की तली झाड़ सफाई और कूड़ा उठते हुए देखा
मोहल्ला किला बाजार से शुरू हुआ अभियान नगर के मुख्य चौराहे तक चला और नालियों व सड़कों की सफाई कर एकत्र कूड़े को साथ के साथ नगर निगम की ट्रैक्टर ट्राली में भरा गया। हालांकि यह इत्तेफाक है कि आज आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की पहल पर देशव्यापी अभियान “चमक चमक सड़क अभियान” चलाया जा रहा है लेकिन महापौर तो दो दिन पहले ही मुख्य बाजार के व्यापारियों से वायदा कर चुके थे कि बुधवार के दिन चूंकि काशीपुर में बाजार बंद रहता है इसलिए उस दिन पूरे मुख्य बाजार की सफाई कराई जाएगी ताकि व्यापारियों को भी दिक्कत ना हो। उन्होंने अपने वायदे को पूरी तरह निभाया और ठीक 7:00 बजे मुख्य बाजार में पहुंच गए। उन्होंने शहर के बीच से होकर गुजर रही उस गूल का भी कई जगह निरीक्षण किया जहां-जहां कूड़ा भरा हुआ था और अतिक्रमण भी था। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसून से पहले सड़कों और जल निकासी व्यवस्था को सुधार कर अवरोधमुक्त बनाना था। महापौर दीपक बाली ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि इस बार जल भराव की समस्या विकट रूप न ले। अभी गूल का निर्माण चल रहा है लिजाजा फिर भी प्रयास है कि शहर वासी जल भराव की समस्या से ग्रसित ना हों। इसके लिए शहर की देवतुल्य जनता को भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करना होगा और प्रयास करना होगा कि नाले और नालियों में कूडा न डाले। उन्होंने नारा दिया कि मत फेंको कूड़ा इधर-उधर काशीपुर शहर है आपका घर।
अभियान में काशीपुर एसडीएम और नगर निगम के उप आयुक्त अभय प्रताप सिंह , सहायक नगर आयुक्त कमल सिंह मेहता एवं संजय दत्त , पार्षद दीपा पाठक , सीमा सागर , अंजना आर्य , मनोज जग्गा , पुष्कर बिष्ट , मयंक मेहता , अशोक सैनी , अनिल कुमार , सतीश कुमार , सुरेश सैनी , प्रिंस बाली , संदीप सिंह , संजय शर्मा , अब्दुल कादिर , मोहम्मद शरीफ , मोहम्मद मोनिश , सरफराज आलम , भाजपा नेता अभिषेक गोयल , विपिन अरोरा , प्रकाश नेगी , महेंद्र खुराना , राजीव अरोरा , राजकुमार यादव , नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन कैलाश प्रजापति एडवोकेट , रविंद्र राणा , डिंपल कांबोज समेत दर्जनों शहर वासी उपस्थित रहे जिन्होंने महापौर दीपक वाली पार्षदों उप जिलाधिकारी एवं निगम अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य प्रणाली की प्रशंसा की। वहीं महापौर दीपक बाली ने अधिकारियों के साथ-साथ अपने पार्षदों का भी अभार जताया और पर्यावरण मित्रों को जागरूकता एवं शहर को साफ स्वच्छ रखने का संदेश दिया। महापौर ने कहा कि पूरे शहर में इसी तरह अभियान चला कर उसे साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा एवं नाले नालियों की तली झाड़ सफाई होगी। इस संबंध में उन्होंने लोक निर्माण और सिंचाई विभाग को भी पत्र लिखकर बरसातों से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के नालो व नालियों की तलीझाड सफाई कराने का अनुरोध किया है और इस संबंध में उन्हें पत्र भी लिखा है।