लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका, सेकड़ो दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी यहां मुश्किल में नजर आ रही है।

लोकसभा चुनाव से ऐन पहले पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने साथ छोड़ दिया है।

संगठन के रैवये से नाखुश होकर आप के उत्तराखंड समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।

पार्टी आलाकमान पर लगाया आरोप देहरादून व हल्द्वानी में सौंपे गए त्यागपत्र में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी आलाकमान पर संगठन के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाया है।

पार्टी और प्रदेश समन्वयक की जिम्मेदारी छोड़ने वाले जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि तीन माह से पार्टी की सभी इकाइयां भंग चल रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोत सिंह बिष्ट जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं. लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. माना जा रहा है कि यह सभी नेता किसी दूसरे दल में एक साथ शामिल हो सकते हैं. उत्तराखंड में भी देशभर की तरह लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए ये किसी तगड़े झटके से कम नहीं है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad