बेटी का गला काटा फिर पेट्रोल छिड़क जला डाला, अपनी लाडो से पिता को क्या थी रंजिश

खबर शेयर करें -

राजस्थान में पिता की हैवानियत जान कर आप दहल उठेंगे। यहां एक पिता ने अपनी बेटी का गला काट दिया और फिर उसपर पेट्रोल डाल कर उसे जला दिया। अभी तक आरोपी पिता फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

घटना पाली जिले के सिरयारी गांव की है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और डेड बॉडी को बरामद किया था। सिरयारी के SHO महिपाल सिंह ने वारदात की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी की पहचान 57 साल के शिवलाल मेघवाल के तौर पर की है। वहीं मृतक युवती की पहचान 32 साल की निरमा मेघवाल के तौर पर हुई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को छह बच्चे थे। लेकिन पिछले काफी दिनों से उसकी पत्नी और बच्चे उससे अलग रह रहे थे और गुजरात में सेटल हो गए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता अपनी बेटी निरमा से रंजिश रखता था। वो निरमा को लेकर यह धारणा रखता था कि उसी की वजह से उसका परिवार उससे अलग हो गया। आशंका है कि इसी की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धू धू कर जला लेडीज कपड़ों का शोरूम, अग्निकांड में शोरूम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर हुआ स्वाहा

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह गुजरात के गांधीराम में अपने पति के साथ रह रही निरमा पाली आई हुई थी। वो यहां एक शादी में शामिल होने के लि आई थी। दोपहर के वक्त निरमा के पिता उसे ससुराल पहुंचे और उसने निरमा से कहा कि वो उसकी बहन की सगाई तय करने जा रहे हैं और उन्होंने निरमा को अपने साथ चलने को कहा। उस वक्त उसकी छोटी बहन भी वहां मौजूद थी।

यह भी पढ़ें 👉  200 विद्यार्थियों का फर्जी एडमिशन, फर्जीवाड़े के मामले में विद्यालय के हेड मास्टर निलंबित

निरमा ने अपने पिता की बात मान ली और अपने चार साल के बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ चली गई। रास्ते में उसने अपनी छोटी बेटी से कहा कि वो अपना मोबाइल फोन घर पर ही भूल गया। उसने अपनी छोटी बेटी और पोते को वहीं छोड़ दिया और निरमा को अपने साथ लेकर चला गया। पुलिस के मुताबिक, घर के जाने की बजाए आरोपी निरमा को लेकर जैतपुरा गांव में एक सुनसान जगह पर चला गया। उसने पहले एक चाकू से निरमा का गला काट दिया और बाद में उसपर पेट्रोल डाल कर उसे जला दिया। इसके बाद वो वहां से फरार हो गया और वहां पहुंच गया जहां उसने अपनी छोटी बेटी को छोड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  सहेलियों के मजाक में फंसा दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने मंडप में रोकी शादी; सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी घटना

बहरहाल जब आरोपी अपने खून से सने हाथ को पानी से धो रहा था तब उसकी छोटी बेटी ने उसे देख लिया और रोने लगी। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। इधर कुछ लोगों की नजर निरमा की जली हुई डेड बॉडी पर पड़ी थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad