गाड़ियों में लगे भिंडरवाले के पोस्टरों ने उड़ाई पुलिस की नींद, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

खबर शेयर करें -

मिनी पंजाब कहे जाने वाले तराई क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता

राजू अनेजा, रुद्रपुर। जिले में युवाओं के बीच वाहनों पर अलग-अलग पोस्टर लगाने का चलन अब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। कुछ वाहनों पर खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरवाले के पोस्टर लगाए जाने की जानकारी सामने आई है। इस खुलासे के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, जिले के कई हिस्सों में कुछ वाहनों पर भिंडरवाले की तस्वीर वाले पोस्टर देखे गए हैं। ऐसे वाहनों की पहचान कर उनके स्वामियों तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम इन वाहनों के नंबरों के जरिए उनके मालिकों की जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी 4 नवंबर को काशीपुर में होने वाले नगर निकाय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों ने अपने वाहनों पर इस तरह के पोस्टर लगाए हैं, उन्हें थाने बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही उनकी गतिविधियों पर भी पैनी निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी भ्रामक या भड़काऊ प्रचार फैलाने की कोशिश न कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार चुनाव सर्वे 2025: महागठबंधन को मामूली बढ़त, तेजस्वी यादव CM पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा

बताते चलें कि तराई क्षेत्र को लंबे समय से ‘मिनी पंजाब’ कहा जाता है। 90 के दशक में यहां खालिस्तान समर्थक गतिविधियां भी चरम पर थीं। हालांकि समय के साथ वह लहर पूरी तरह शांत हो गई थी, लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिये ऐसे विचारों की फिर से पैरवी होते दिख रही है।

खुफिया एजेंसियां इसे लेकर गंभीर हैं। साइबर टीम भी उन अकाउंट्स की निगरानी में जुट गई है, जहां भिंडरवाले से जुड़ी सामग्री साझा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अखबार में 'I Love You' लिखकर जबरन प्रेम का इज़हार करना पड़ा महंगा, हॉकर को एक साल की कठोर सज़ा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा—

“कुछ वाहनों पर भिंडरवाले के पोस्टर लगाए जाने की जानकारी मिली है। ऐसे वाहनों और उनके स्वामियों को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस उनकी काउंसलिंग करेगी और इन पर सतत निगरानी रखी जाएगी।”


 

Ad