किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने और मोटे अनाज, दलहन व तिलहन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार नई योजनाएं चला रही हैं। इसी क्रम में, केंद्र सरकार ने साल 2025-26 के लिए 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बड़ी वृद्धि की है। इसका उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और बिचौलियों से बचाना है।
जानें किस फसल का कितना बढ़ा एमएसपी?
सरकार ने धान के साथ-साथ ज्वार, बाजरा, मक्का और दालों के एमएसपी में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं प्रमुख फसलों का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य:
- धान: ₹2,300 से बढ़कर ₹2,369 प्रति क्विंटल
- ज्वार: ₹3,421 से बढ़कर ₹3,749 प्रति क्विंटल
- मंडुवा: ₹4,290 से बढ़कर ₹4,886 प्रति क्विंटल
- बाजरा: ₹2,625 से बढ़कर ₹2,777 प्रति क्विंटल
- मक्का: ₹2,225 से बढ़कर ₹2,400 प्रति क्विंटल
- उड़द: ₹7,400 से बढ़कर ₹7,800 प्रति क्विंटल
- अरहर (तुअर): ₹7,550 से बढ़कर ₹8,000 प्रति क्विंटल
- तिल: ₹9,267 से बढ़कर ₹9,886 प्रति क्विंटल
सरकारी खरीद केंद्रों पर उपज बेचने की अपील
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ‘श्रीअन्न’ (पोषणयुक्त अनाज), दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को सहकारी समितियों द्वारा बनाए गए खरीद केंद्रों पर बेचें, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके और बिचौलियों से बचा जा सके। इसके अलावा, किसानों को खरीद केंद्रों तक उपज लाने का भाड़ा भी समिति द्वारा वहन किया जाएगा।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें