पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी के भीतर विधायकों की नाराजगी एक बार फिर सामने आई है। डीडीहाट से बीजेपी विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अयोग्य लोगों को दायित्वधारी (पद) दिया गया है, जो विधायकों के काम में जबरन दखल दे रहे हैं।
क्या हैं विधायक के आरोप?
विधायक बिशन सिंह चुफाल ने आरोप लगाया कि पिथौरागढ़ जिले में कुछ अयोग्य लोगों को महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। उन्होंने खास तौर पर दर्जाधारी मंत्री हेम राज बिष्ट का नाम लेते हुए कहा कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र में जनता के कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। चुफाल ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों के इलाज की कुछ फाइलें सीएम कार्यालय में लगाई थीं, लेकिन उन्हें पता चला कि हेम राज बिष्ट उन फाइलों को ले गए हैं, जिससे काम रुक गया है। चुफाल ने ऐसे लोगों को तुरंत पद से हटाने की मांग की है।
हेम राज बिष्ट ने आरोपों को बताया निराधार
विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। आरोपों के बाद हेम राज बिष्ट ने हरिद्वार से एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि विधायक मेरे लिए सम्माननीय हैं, लेकिन उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 28 साल से पार्टी के लिए काम करने वाला एक गरीब परिवार का व्यक्ति अयोग्य है, तो यह चिंता का विषय है।
चुफाल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुन्ना सिंह चौहान और अरविंद पांडे जैसे कुछ अन्य बीजेपी विधायक भी सरकार के कामकाज पर नाराजगी जता चुके हैं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें