निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर का खून से सना शव मिला

खबर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर कोतवाली क्षेत्र के पूछड़ी गांव के नई बस्ती मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर का खून से सना शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त 38 वर्षीय जशोध सिंह के रूप में हुई है।

वह मेहनत मजदूरी करता था। उसका परिवार रामनगर के भरतपुरी में किराये के मकान में रहता है। जशोध निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था और रात को यही रह रहा था। आज दोपहर इसी मकान में उसका खून से लथपथ शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और कोतवाल अबुल कलाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को भी पुलिस ने जानकारी भिजवाई। इस पर उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को ट्रक ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

 यह भी पढ़े 👉 देर रात 12 बजकर 31 मिनट पर भूकंप चमोली समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में महसूस

उसने बताया कि आज सुबह लगभग नौ बजे उसकी मोबाइल पर जशोध सिंह से बात हुई थी। जबकि ग्रामीणों ने लाश को दोपहर बाद देखा। शव पर धारदार हथियारों से वार किए गए लग रहे हैं। जशोध सिंह की तीन बेटिया व एक बेटा है। घटना की सूचना पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी भी पूछड़ी गांव पहुंची और पुलिस अधिकारियों को हत्याकांड के खुलासे को लेकर दिशा निर्देश दिये। पुलिस जशोध की पत्नी विमला देवी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  शहर के प्रमुख कपड़ा व्यापारी को शोरूम में काम करने वाली लड़की के साथ होटल में देख पत्नी ने इस कदर किया हंगामा, पति को चौकी में गुजारनी पड़ी पूरी रात