बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, सीएम धामी सहित फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

मुंबई/देहरादून: बॉलीवुड के महान अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 साल की उम्र में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। मीडिया में तैर रही खबरों पर फिल्मी सितारों के श्रद्धांजलि वाले पोस्ट ने इस दुखद समाचार को पुख्ता कर दिया।


💐 सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

 

धर्मेंद्र के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने बॉलीवुड एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी मुस्कान और किरदार हमेशा याद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से लापता किशोरी अलीगढ़ से बरामद, अपहरण की कहानी निकली झूठी, नाबालिग दोस्त से मिलने गई थी

सीएम धामी ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर धर्मेंद्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा:

“सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आपकी मुस्कान और आपके किरदार हमेशा हम सभी को याद रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”

💔 अंतिम क्षण और बॉलीवुड की प्रतिक्रिया

 

  • स्वास्थ्य: धर्मेंद्र को इसी महीने तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में उनके निधन की अफवाहें भी उड़ी थीं, जिस पर देओल परिवार ने नाराजगी जताई थी।

  • निधन: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह घर आ गए थे, जहाँ परिवार उनकी देखभाल कर रहा था। आज अचानक उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसक दुखी हो गए।

  • अंतिम संस्कार: बॉलीवुड की ओर से सलमान खान, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, संजय दत्त समेत तमाम हस्तियाँ उनके अंतिम संस्कार में पहुँचीं।

यह भी पढ़ें 👉  🥋 बिंदुखत्ता की बेटी भावना जोशी ने जीता स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए सीनियर वर्ग में क्वालीफाई कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  हरदोई: समाजसेविका शालिनी सिंह ने बरनई गांव में लगवाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें