पर्वतीय समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का जनाक्रोश, तराई के इस नेता ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के खिलाफ दी तहरीर

Public anger erupted due to objectionable remarks on mountain society, now this big leader reached Haldwani police station and filed a complaint against Cabinet Minister Prem Chandra Agarwal.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर उत्तराखंड के पहाड़ी समाज के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी। पनेरु ने आरोप लगाया कि प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकतंत्र के मंदिर (संसद) में पहाड़ी समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

हरीश पनेरु ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में पूरे देश और दुनिया में सम्मानित किया गया है, और यहां के लोगों को भी विशेष सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। पनेरु ने कहा, “उत्तराखंड और इसके पहाड़ी समाज के लिए इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि यह हमारे समाज का अपमान भी है।”

यह भी पढ़ें 👉  तहसील दिवस में हंगामा: NH के अधिशासी अभियंता ने डीएम के आदेश मानने से किया इंकार, दो अन्य अधिकारियों पर FIR

पनेरु ने यह भी स्पष्ट किया कि पहाड़ी समाज इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए ताकि न्याय मिल सके। पनेरु के अनुसार, पहाड़ी समाज को उनके अस्मिता और सम्मान के खिलाफ किसी भी बयान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मां का नाम नहीं लिखने पर रुकी छात्रों की छात्रवृत्ति, केंद्र ने रोका बजट

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद से पहाड़ी समाज में आक्रोश बढ़ गया है। समाज के विभिन्न संगठनों ने भी उनके खिलाफ आवाज उठाने की योजना बनाई है। मामले की गहराई को देखते हुए अब यह तय किया जाएगा कि क्या मंत्री के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सर्वे में सीएम धामी शीर्ष पर

 

 

 

 

Ad Ad Ad