उत्तराखंड: सड़कों को ‘गड्ढा मुक्त’ करने का अभियान शुरू, 31 अक्टूबर तक का लक्ष्य

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में इस बार मानसून के दौरान सड़कों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए, राज्य सरकार ने सड़कों को ‘मिशन मोड’ पर गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को 31 अक्टूबर तक का लक्ष्य दिया गया है।


 

15 सितंबर से रफ्तार पकड़ेगा अभियान

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फिर शुरू, शनिवार 6 सितंबर से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सड़कों की मरम्मत करना संभव नहीं हो पा रहा था। हालांकि, अब विभाग ने 15 सितंबर से सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान पूरी तेजी से शुरू करने का फैसला लिया है। उन्हें उम्मीद है कि करीब डेढ़ महीने में प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएँगी। फिलहाल, जहाँ बारिश रुकी है, वहाँ विभाग गड्ढों को भरने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ई-वाहनों के लिए तय होगा संचालन का दायरा, बढ़ती संख्या से ट्रैफिक हो रहा बाधित

 

पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में नुकसान

 

इस मानसून में सबसे ज्यादा नुकसान उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी जिलों की सड़कों को हुआ है, जहाँ कई सड़कें पूरी तरह से बह गई हैं। वहीं, देहरादून जैसे मैदानी जिलों में भी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। विभाग ने फिलहाल देहरादून जैसे मैदानी जिलों से काम शुरू किया है, क्योंकि यहाँ की आबादी ज्यादा है और बारिश में भी कुछ कमी आई है। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में क्षतिग्रस्त सड़कों को पूरी तरह से दुरुस्त करने में अभी और समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल
Ad Ad Ad